Posts

Curse of Silence - why silence

मुझे ख्याल कैसे आया की मुझे लिखना चाहिए, ये एक दिलचस्प कहानी हो सकती है| तो चलो आज पहले यही लिखते है, कैसे ये कर्स ऑफ़ साइलेंस का ख्याल आया मेरे इस दिमाग में |  अगर हम अपने अपने जीवन के बारे में सोचे तो पाएंगे की हम सब से ज्यादा किस चीज़ से डरते है तो वह है साइलेंस, हम सोचते है बहुत, और करना भी बहुत चाहते है, पर हम कुछ भी नहीं कर पते | इसकी सबसे बड़ी वजह है साइलेंस, हम जो सोचते है या जो भी करना चाहते है वह बोलते ही नहीं है किसी से हम| एक अंदर बड़ी सी धुविद्या चल रही की क्या करे हम, बोले या चुप रहे | बचपन से हमे चुप रहो यही सिखाते है, और फिर हम बड़े होके यही सीखते है बस चुप रहो | प्रेम करो तो चुप रहो, लड़ाई हो तो चुप रहो, कुछ काम नहीं आता तो चुप रहो, और एक हम खुद भूल जाते है की हम क्या बोलना चाहते है लोगो से, खुद से या फिर कुछ और से|  मुझे बहुत कुछ कहना है, और सबको पढ़ना पड़ेगा और सुन्ना पड़ेगा | पर इस सफर में सबसे बड़ी ज़रूर है की हम ईमानदारी से लिखे और पढ़े| काश हम इतने ईमानदार इश्क़ में होते तो क्या होता ?? फिर मिलते है कुछ अचे लफ्ज़ो के साथ !